सोनभद्र: एमएलसी विनीत सिंह ने कहा कि पुष्पा सिंह ला विधि महाविद्यालय और आरबी सिंह महाविद्यालय खुल जाने से अब क्षेत्र के युवक और युवतियों को उच्च शिक्षा के लिए दूर दराज नहीं जाना होगा। क्षेत्र के अलावा पड़ोसी मध्य प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों के बच्चे भी लाभान्वित होंगे।कहा कि भाजपा कि केंद्र और प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र में लगातार कार्य कर रही है। यूपी सरकार जिन इलाकों में राजकीय स्कूल नहीं थे, वहां पर जरूरत के अनुसार विद्यालय का निर्माण कराते हुए शिक्षकों को तैनाती कर शिक्षा के स्तर को बढ़ाने का काम कर रही है। महाविद्यालय के प्रबंधक मकसूदन सिंह ने कहा कि महाविद्यालय की स्थापना बच्चों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा देने के लिए किया गया है । विद्यालय परिवार का पूरा प्रयास है कि बच्चों को सही ढंग से शिक्षा प्रदान किया जाए ।उन्होंने कहा कि असहाय बच्चों को निशुल्क शिक्षा भी दी जाएगी, ताकि रुपए के अभाव में कोई बच्चा अशिक्षित न रह जाए। इस मौके पर हिमांशु सिंह, संतोष सिंह, दिनेश चौबे, रामनिहोर यादव, धीरज सिंह, डॉ राकेश पाण्डेय, संजय सिंह, इंद्रदेव सिंह, संजय परिहार, मुन्ना सिंह, राजकुमार सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे।