दिल्ली: 1 अगस्त 2025 से लागू हुए मुख्य बदलाव: 🔹 UPI नियम: बैलेंस चेक और ऑटो-पे से जुड़ी नई सीमाएं लागू की गई हैं, जिससे धोखाधड़ी रोकी जा सके। 🔹 एलपीजी गैस कीमतें: वाणिज्यिक सिलेंडर की कीमत ₹33.50 तक घटी हैं, जबकि घरेलू सिलेंडर के रेट में कोई बदलाव नहीं। 🔹 SBI क्रेडिट कार्ड: एयर एक्सिडेंट इंश्योरेंस सुविधा बंद कर दी गई है। 🔹 KYC नियम: PNB ने KYC अपडेट की अंतिम तारीख 8 अगस्त रखी है। 🆕 1 अगस्त 2025 से लागू हुए नए नियम: जानें UPI से LPG तक क्या-क्या बदला हर महीने की शुरुआत कुछ नए नियमों के साथ होती है, और 1 अगस्त 2025 से भी आम लोगों के जीवन से जुड़े कई बड़े बदलाव लागू हो गए हैं। आइए जानते हैं इन बदलावों का पूरा विवरण: 🔹 1. UPI नियमों में बदलाव अब UPI से जुड़े कुछ नए सुरक्षा नियम लागू हो गए हैं। बैलेंस चेक करने की अधिकतम सीमा तय की गई है। ऑटो-पे फीचर के समय स्लॉट को सीमित किया गया है। फ्रॉड रोकने के लिए मल्टी-लेवल वेरिफिकेशन अनिवार्य हुआ है। यह बदलाव NPCI और RBI की गाइडलाइन के तहत किए गए हैं, जिससे डिजिटल लेन-देन और सुरक्षित बने। 🔹 2. एलपीजी सिलेंडर की कीमत में बदलाव वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में ₹33.50 तक की कटौती की गई है। घरेलू LPG सिलेंडर के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इससे होटल, रेस्टोरेंट और छोटे व्यवसायों को राहत मिलेगी। 🔹 3. SBI क्रेडिट कार्ड बीमा सुविधा बंद SBI ने अपने चुनिंदा क्रेडिट कार्ड्स पर मिलने वाली एयर एक्सिडेंट बीमा सुविधा को बंद कर दिया है। अब यात्रियों को अलग से बीमा लेना होगा। ग्राहकों को ईमेल व SMS के माध्यम से इसकी सूचना दी गई है। 🔹 4. PNB बैंक की KYC आखिरी तारीख PNB ने सभी खाताधारकों को KYC अपडेट करने के लिए 8 अगस्त 2025 तक का समय दिया है। अगर KYC अपडेट नहीं किया गया तो खाते अस्थायी रूप से फ्रीज़ किए जा सकते हैं। 🔹 5. FASTag से जुड़ी नई शर्तें अब फास्टैग में बैलेंस न होने पर भारी जुर्माना देना पड़ सकता है। साथ ही, निष्क्रिय FASTag से यात्रा करने वालों पर दोगुना टोल शुल्क लग सकता है 🔚 निष्कर्ष इन बदलावों का उद्देश्य डिजिटल सुरक्षा बढ़ाना, उपभोक्ताओं को बेहतर सेवा देना और आर्थिक अनुशासन को लागू करना है। अगर आपने अभी तक इन नियमों पर ध्यान नहीं दिया है, तो तुरंत अपडेट करें।