सोनभद्र: सोनभद्र। जिले में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देश पर वाहन चोर गिरोह के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। रायपुर थाना पुलिस ने वाहन चोरी की घटनाओं पर लगाम कसते हुए करही बंधा के पास जंगल से दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से चोरी की पांच बाइक और दो मोबाइल फोन बरामद किए। सीओ रणधीर मिश्रा के अनुसार पकड़े गए आरोपी बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान इन बाइकों को ऊंचे दामों में बेचने की फिराक में थे। सीओ सदर रणधीर मिश्र ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान तेनुआ ग्राम निवासी रोशन यादव (20) और महेश्वर यादव (19) के रूप में हुई। पूछताछ में दोनों ने कबूला कि वे अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर सोनभद्र के बभनी व दुद्धी क्षेत्र से बाइकों की चोरी करते थे और जंगल में छिपाकर रखते थे। सीओ के अनुसार इन चोरों ने खलियारी बाजार से एक पिकअप बुक की थी, जिससे बाइकों को बिहार भेजा जाना था। इनके तीन अन्य साथी चोपन निवासी अजीत पाल, दीपक यादव और भभुआ निवासी अनिल यादव मौके से फरार हो गए। उनकी तलाश जारी है। गिरफ्तार चोरों ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव के चलते वहां बाइकों की मांग ज्यादा रहती है। इसी का फायदा उठाकर वह चोरी की बाइक ऊंचे दामों पर बेचने की फिराक में थे। जो पैसा मिलता, उसे आपस में बराबर-बराबर बांटते। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में रायपुर थाना प्रभारी रामदरश राम, एसआई राहुल पाण्डेय, उदयभान राव, रामनिधि राम, एसओजी और सर्विलांस प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार सिंह व उनकी टीम का विशेष सहयोग रहा।