बिहार : मौसम विभाग ने बिहार, हिमाचल प्रदेश और पश्चिमी मध्य प्रदेश में तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। हिमाचल प्रदेश के मंडी में सोमवार रात बादल फटने से हाहाकार मच गया है। चंडीगढ़-मनाली हाइवे समेत हिमाचल की 358 सड़कें बंद हैं। आज भी चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी में तेज बारिश का अलर्ट है। IMD के अनुसार, अगले 24 घंटों में मध्य प्रदेश के मंदसौर, नीमच, गुना, श्योपुर, आगर मालवा और राजगढ़ में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। मानसून की एंट्री के बाद देश के कई राज्यों में मूसलाधार बारिश हो रही है। पहाड़ों के बाद मैदानी इलाकों में भी कई जगह बाढ़ के हालात बन गए हैं। खासकर यूपी-बिहार में नदियां पूरे उफान पर हैं। मौसम विभाग ने आज भी कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। राजस्थान में रेड अलर्ट पूर्वी राजस्थान में 2 दिनों का रेड अलर्ट जारी हुआ था। आज भी बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर समेत 6 जिलों में तेज से बहुत तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। तेज बरसात के कारण सवाई मादोपुर में सड़कें तालाब बन चुकी हैं। पिछले कई घंटों से हो रही बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। ऐसे में प्रशासन ने 14 जिलों में स्कूल बंद रखने के आदेश दिए हैं।