जम्मू-कश्मीर: खराब मौसम के कारण श्री अमरनाथ यात्रा को बालटाल और पहलगाम दोनों मार्गों से रोक दिया गया है। जम्मू-कश्मीर सूचना और जनसंपर्क विभाग के अनुसार भारी बारिश के चलते यात्रा स्थगित की गई है। श्री अमरनाथजी यात्रा 2025 में अब तक 3.93 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने पवित्र गुफा में दर्शन किए हैं। श्राइन बोर्ड ने मौसम को देखते हुए यह निर्णय लिया है। इससे पहले 17 जुलाई को भी अमरनाथ यात्रा को रोका गया था। उस दौरान अधिकारियों ने बताया कि घाटी में पिछले 36 घंटों से हो रही भारी बारिश के कारण यह यात्रा स्थगित कर दी गई है। कश्मीर के संभागीय आयुक्त विजय कुमार भिदुरी ने कहा, ''पहलगाम और बालटाल दोनों आधार शिविरों से श्री अमरनाथ जी यात्रा 17 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दी गई है। पिछले दो दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण दोनों मार्गों पर पटरियों पर मरम्मत कार्य करना जरूरी हो गया है।''