सोनभद्र: सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के अबाड़ी (मिनी गोवा) में पिकनिक मनाने गए एक युवती और युवक कनहर नदी में डूब गए। तेज बहाव में फंसकर वह बहकर दूर चले गए। घंटों प्रयास के बाद नदी में डूबे युवक की लाश बरामद हुई। युवती का देर रात तक पता नहीं चल पाया। नो नेटवर्क क्षेत्र होने से पुलिस को भी घटना की जानकारी काफी देर बाद हुई। प्रभारी निरीक्षक चोपन विजय कुमार चौरसिया ने बताया कि ओबरा के सेक्टर नंबर 4 निवासी चार बहनें सिताबी (27), दीपा (22), रूपाली (20) और स्नेहा (19) शुक्रवार को अपने पड़ोसी भानु (22) के साथ पिकनिक मनाने अबाड़ी पहुंची थीं। बताया गया कि सभी लोग कनहर नदी में नहा रहे थे। तभी शाम करीब 5:30 बजे अचानक नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ गया। पानी के तेज बहाव में स्नेहा और भानु बह गए। आसपास के लोगों ने शोर मचाया लेकिन जब तक मदद पहुंचती, तब तक दोनों गहरे पानी में समा गए थे। काफी प्रयास के बाद भानु का शव मौके से बरामद कर लिया गया। वहीं स्नेहा की तलाश देर रात तक चलती रही। मौके पर नेटवर्क की समस्या के कारण सूचना पुलिस तक देर से पहुंच पाई। भानु का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोढ़ी स्थित मर्चरी भेज दिया गया है। वहीं एसडीआरएफ टीम को सूचना देकर स्नेहा की तलाश के लिए अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार की सुबह से रेस्क्यू ऑपरेशन फिर से शुरू किया जाएगा। स्थानीय लोगों का कहना है कि कन्हर नदी में बारिश के कारण जलस्तर में अचानक वृद्धि आम बात है, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई चेतावनी बोर्ड या सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई है, जिससे आए दिन ऐसे हादसे हो रहे हैं।