झारखंड : देवघर, झारखंड के मोहनपुर प्रखंड के पास उस समय दर्दनाक हादसा हो गया जब कांवड़ियों से भरी बस गैस सिलेंडरों से लदे ट्रक से टकरा गई। इस भीषण टक्कर में 5 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 23 अन्य घायल हो गए, जिनमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। बस सुल्तानगंज से बाबाधाम लौट रहे श्रद्धालुओं को लेकर जा रही थी। प्रारंभिक जांच में दुर्घटना का कारण चालक को झपकी आना माना जा रहा है। प्रशासन ने राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया है और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।