सोनभद्र: न्यूयॉर्क सिटी के मैनहैटन इलाके में सोमवार शाम एक भीषण फायरिंग की घटना सामने आई, जिसमें एक न्यूयॉर्क पुलिस अधिकारी समेत पांच लोगों की मौत हो गई. इस हम.पुलिस के मुताबिक, 27 साल के शेन तामुरा नाम के एक शख्स सोमवार शाम करीब 6:30 बजे बिल्डिंग में घुसा और राइफल से अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. बाद में उसने.NYPD कमिश्नर जेसिका डिश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पुष्टि की, "फिलहाल, सीन को कंटेन कर लिया गया है और अकेले शूटर को न्यूट्रलाइज़ किया जा चुकामेयर एडम्स ने सोशल मीडिया पर लिखा, "न्यूयॉर्क वासियों: मिडटाउन में फिलहाल एक एक्टिव शूटर इन्वेस्टिगेशन चल रही है. कृपया उचित सुरक्षा सावधानियां बरतें