सोनभद्र: सोनभद्र। ऑटोनॉमस स्टेट मेडिकल कॉलेज सोनभद्र में गुरुवार को डीएम बद्रीनाथ सिंह, सीडीओ जागृति अवस्थी, भाजपा जिलाध्यक्ष नंदलाल गुप्ता और कॉलेज के प्रिंसपल डॉ सुरेश सिंह ने केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी की ओर से मुहैया कराई गई मोबाइल रक्त संग्रहण और परिवहन का लोकार्पण किया। भाजपा जिलाध्यक्ष नंदलाल गुप्ता ने कहा सरकार ने रक्त परिसंचरण सेवाओं के सुदृढीकरण की कड़ी में मोबाइल ब्लड बैंक की सेवाएं उपलब्ध कराई हैं। मोबाइल ब्लड बैंक में रक्त संग्रहण एवं परिवहन किया जा सकेगा। डीएम ने कहा कि अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित वाहनों में ऑटोमेटेड डोनर कॉउच, ब्लड कलेक्शन मॉनीटर, ट्यूबसीलर, रक्त क्षमता वाला रेफ्रिजरेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर, डिजीटल थर्मामीटर, इंकलेट विशेष एलईडी लाइट आदि उपलब्ध है। सीडीओ जागृति अवस्थी ने कहा मोबाइल रक्त संग्रहण और परिवहन वाहन वरदान को साबित होगी। कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए लगातार कार्य कर रही है। प्राचार्य डॉ सुरेश सिंह ने कहा मोबाइल रक्त संग्रहण और परिवहन वाहन मिल जाने से लोगों को और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने में सहयोग मिलेगा। केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने जिले को गोद लिया है।इस मौके पर सीएमएस बीसागर, डॉ अशोक, डॉ तपन मंडल, डाक्टर अंकित, डाक्टर विजय, डाक्टर अपूर्व झा,डाक्टर मनोज, कमलेश चौबे, टीटू मेहता, बृजेश श्रीवास्तव, रजनीश रघुवंशी, आशीष केशरी, प्रसन्न पटेल, महेश्वर चंद्रवंशी आदि मौजूद रहे। संचालन डॉ दीप्ति सिंह ने किया।