सोनभद्र: जिलाध्यक्ष रामराज गौड़ ने कहा कि किसानों को खाद, बीज, सिंचाई और बिजली की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। कांग्रेस ने इन समस्याओं को लेकर जिला प्रशासन के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भी भेजकर सरकार से किसानों की मदद करने की मांग कर चुकी है। कहा कि कांग्रेस ने सोनभद्र में किसानों की समस्याओं को लेकर कई बार प्रदर्शन किए हैं, लेकिन अभी समस्या जस की तस है। आशुतोष दुबे, फरीद खान ने कहा कि डीएपी और य यूरिया खाद की कालाबाजारी की जा रही है, जिसके खिलाफ प्रदर्शन किया गया। बृजेश तिवारी, शत्रुंजय मिश्रा और सूरज वर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने किसानों को सिंचाई के लिए पानी और बिजली की कमी के बारे में भी हमेशा आवाज उठाती रही है । कांग्रेस ने किसानों को बीज, उर्वरक, और फसल के उचित मूल्य जैसी अन्य समस्याओं के बारे में भी आवाज उठाती रहेगी। दया शंकर देव पांडे, बाबूलाल आदि मौजूद रहे।