सोनभद्र: आज का मौसम 29 जुलाई 2025: दिल्ली-एनसीआर में उमस भरी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है, क्योंकि मौसम विभाग ने बादल छाए रहने और बारिश का पूर्वानुमान जताया है। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है। आज का मौसम 29 जुलाई 2025: दिल्ली-एनसीआर के लोग उमस भरी गर्मी से काफी परेशान हैं। आज दिल्ली में बादल छाए रहने, बादल गरजने, बिजली कड़कने और बारिश का पूर्वानुमान है। सोमवार को सुबह से बादल छाए रहे लेकिन उमस ने दिनभर परेशान किया।अब 30 जुलाई तक आसमान में बादल छाए रहने और दिल्लीवालों को कई इलाकों में सामान्य स्तर की बारिश मिल सकती है। ऐसे में तापमान गिरने की भी उम्मीद है। 29 जुलाई और खुशनुमा हो सकता है। बारिश के साथ तापमान 29-31 डिग्री सेल्सियस और 23-25 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। उधर यूपी, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में भी आज भारी बारिश की संभावना है। उत्तर प्रदेश में पश्चिमी और पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है। इस दौरान पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है, जबकि पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में आगामी 2-3 दिनों के दौरान मानसून की सक्रियता बढ़ने से बादल गरजने व बिजली चमकने के साथ ही प्रदेश में कहीं-कहीं पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।