लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग को उस समय आलोचनाओं का सामना करना पड़ा जब यह खबरें फैलने लगीं कि कई सरकारी स्कूल बंद किए जा रहे हैं। इस पर विभाग ने सफाई देते हुए स्पष्ट किया कि राज्य में कोई भी सरकारी स्कूल बंद नहीं किया जाएगा। अधिकारियों ने कहा कि शिक्षा के अधिकार को प्राथमिकता दी जा रही है और हर गांव, हर बच्चे तक शिक्षा पहुंचाना सरकार की जिम्मेदारी है। सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों को निराधार बताया गया है।