सोनभद्र: जिले में परीक्षा के लिए 15 केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें राबर्ट्सगंज में 10, रामगढ़ में 2, मधुपुर में एक, मुड़िलाडीह घोरावल में तथा एक सेंटर चोपन में बनाया गया है। परीक्षा सुबह साढे़ नौ बजे से शुरू हो चुकी है, साढे़ 12 बजे तक आयोजित होगी। डीएम बद्रीनाथ सिंह, एसपी अशोक कुमार मीणा फोर्स के साथ परीक्षा केदो का चक्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं। इसके अलावा दोनों एडीएम, अपर पुलिस अधीक्षक, कई एसडीएम और सीओ भी भ्रमणशील है। डीएम ने कहा कि शासन के मंशानुसार नकलविहीन परीक्षा कराई जा रही है। वहीं एसपी का कहना है कि परीक्षा को लेकर सुरक्षा के कारण इंतजाम किए गए हैं, ताकि परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पड़े। परीक्षा केन्द्रों के अलावा रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड पर भी सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। ताकि परीक्षार्थियों को आने जाने में किसी तरह की समस्या न न हो, इसका विशेष ध्यान दिया जा रहा है।