प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद पर राकेश पांडे बबुआ और महासचिव पद पर अखिलेश शर्मा निर्वाचित हुए।अधिवक्ताओं ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। राकेश पांडेय को 2121 मत मिल, जबकि दूसरे स्थान पर रहे सीपी को 1928 वोट मिले। अशोक सिंह को 1734 मतों से ही संतोष करना पड़ा। बबुआ ने 193 मतों से जीत दर्ज की। चौथे स्थान पर रहे वीर सिंह को 1003 मत मिले। नवनिर्वाचित अध्यक्ष और महासचिव ने जीत के बाद अधिवक्ता हित में अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। राकेश पांडेय ने निकटतम प्रतिद्वंद्वी व पूर्व महासचिव सीपी उपाध्याय को 193 मतों से पराजित किया। राकेश पांडेय को 2,121 व सीपी उपाध्याय को 1,928 मत मिले। पूर्व अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह 1,734 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। महासचिव पद पर अखिलेश शर्मा ने बड़े अंतर से जोरदार जीत दर्ज की। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राय साहब यादव को 937 वोटों के बड़े अंतर से पीछे छोड़ा। अखिलेश शर्मा को 2,885 और राय साहब यादव को 1,948 वोट मिले। पूर्व संयुक्त सचिव (प्रशासन) संतोष कुमार मिश्र 1149 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।