वल्ड्: भारतीय टीम रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ करवाने में सफल रही। इंग्लैंड ने पहली पारी में 669 रन बनाकर 311 रन की विशाल बढ़त हासिल की थी। इसके जवाब में भारत केएल राहुल-शुभमन गिल और फिर रविंद्र जडेजा-वॉशिंगटन सुंदर के बीच हुई शतकीय साझेदारी की बदौलत मैच के अंतिम दिन दूसरी पारी में बढ़त हासिल करने में सफल रहा, जिससे इंग्लैंड का मैच जीतने का सपना चकनाचूर हो गया। पहली पारी में 311 रन के बड़े अंतर से पिछड़ने वाली भारतीय टीम ने दूसरी पारी में बिना खाता खोले दो विकेट गंवाने के बावजूद चार विकेट पर 425 रन बनाये। भारत की ओर से शुभमन गिल, रविंद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ने शतक लगाया। भारतीय टीम की दूसरी पारी में शुरुआती बेहद खराब रही। टीम ने पहले ही ओवर में यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन का विकेट गंवाया। जिसके बाद शुभमन गिल और केएल राहुल के बीच तीसरे विकेट के लिए 421 गेंद में 188 रन की साझेदारी हुई। बेन स्टोक्स ने इस पार्टनरशिप को तोड़ा। मैच के पांचवें दिन भारत ने केएल राहुल का विकेट गंवाया। राहुल 230 गेंद में 90 रन बनाकर पवेलियन लौटे। कप्तान शुभमन गिल 238 गेंद में 103 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें आर्चर ने अपना शिकार बनाया। वॉशिंगटन सुंदर (101) और रविंद्र जडेजा (107) ने शतकीय पारी खेली। इंग्लैंड ने शनिवार को पहली पारी में 669 रन का स्कोर खड़ाकर 311 रन की विशाल बढ़त हासिल की थी। भारत ने पहली पारी में 358 रन बनाए थे।