सोनभद्र: सपा की सरकार बनते ही खुल जाएंगे बंद स्कूल, सांसद सपा सांसद छोटेलाल खरवार ने भाजपा पर बोला हमला सांसद बोले, सपा मंदिर हो या मस्जिद जोड़ने का काम करती है मां शिव देवी पीजी कॉलेज की ओर से भक्ति जागरण कार्यक्रम हुआ सांसद ने भक्ति गीत सुना कर लोगों को झूमने पर किया मजबूर
सोनभद्र: सोनभद्र। भाजपा के लोग गांव- गांव स्कूल बंद कर रहे हैं।, लेकिन सपा की सरकार बनते ही जो स्कूल बंद रहेंगे वह खोल दिए जाएंगे और उनका सुंदरीकरण भी किया जाएगा। सपा मंदिर हो या मस्जिद उसे जोड़ने का काम करती है। यह बातें शनिवार की रात शाहगंज में पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी मां शिव देवी पीजी कॉलेज के प्रबंधक जयप्रकाश उर्फ चेखूर पाण्डेय की ओर से आयोजित भक्ति जागरण कार्यक्रम का उद्घाटन करने पहुंचे सपा सांसद छोटेलाल खरवार ने कही।सांसद छोटेलाल खरवार ने हिंदी समाचार न्यूज से बातचीत करते हुए कहा कि यूपी की भाजपा सरकार साजिश के तहत प्रदेश के हजारों परिषदीय विद्यालयों को बंद करने का निर्णय लिया था। यह मुद्दा सपा के मुखिया अखिलेश यादव और सपा के सांसदों ने संसद में उठाया। सपा सभी जाति और धर्म के लोगों को साथ लेकर चलने का काम करती है । सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने आजमगढ़ में पीडीए मकान बनवाया है। पांच पंडित मिलकर पूजा कराया। आयोजक कॉलेज के प्रबंधक जयपुर पांडे ने कहा कि हर व्यक्ति को अपने समर्थ के अनुसार सामाजिक कार्य करने चाहिए उन्होंने कहा कि कॉलेज परिवार की तरफ से करीब 26 साल से श्रावण मास के अंतिम सोमवार के उपलक्ष्य में विशाल भंडारा और भक्ति जागरण का कार्यक्रम हो रहा है और आगे भी होता रहेगा। इसके पूर्व मुख्य अतिथि सांसद छोटेलाल खरवार, विशिष्ट अतिथि सपा जिलाध्यक्ष रामनिहोर यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष संजय यादव, रामप्यारे पटेल, मोहम्मद सईद कुरैशी ने दीप प्रज्वलित कर जागरण का शुभारभ किया। सांसद नेम भक्ति गीतों को सुन कर उपस्थित लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया इसके बाद जिले के अलावा वाराणसी समिति अन्य जगहों से आए कलाकारों ने भी एक से बढ़कर एक भक्ति गीत प्रस्तुत कर लोगों को भक्ति के सागर में गोता लगाने को मजबूर कर दिया। इस मौके पर कालेज के संरक्षक मार्कण्डेय पांडेय, ओमप्रकाश पांडेय, अशोक चौबे, संतोष सिंह पटेल, मनु पाण्डेय, श्याम बिहारी जायसवाल, दिनेश चौबे, चन्नू मौर्य, अनिल पाण्डेय, मनीष श्रीवास्तव, प्रफुल्ल पाण्डेय, विवेकानंद मिश्रा, रवि केशरी आदि मौजूद रहे।संचालन बाबूलाल यादव ने किया।