मैनपुरी: मैनपुरी में शिव मंदिर में पूजा कर रही BSc की छात्रा को सिरफिरे प्रेमी ने गोली मार दी। आरोपी पहले से मंदिर के अंदर मौजूद था। छात्रा ने जैसे ही पूजा शुरू की, आरोपी ने मंदिर का गेट बंद कर दिया। इसके बाद डंडे से हमला कर दिया। चिल्लाने पर आरोपी युवक ने कमर से तमंचा निकाला और छात्रा को एक के बाद एक 4 गोलियां मारीं। दो गोलियां हाथ में और 2 पेट में लगी। छात्रा मंदिर में लहूलुहान होकर गिर पड़ी। गोली की आवाज सुनकर परिजन और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। लड़की की मां और भाई ने उसे गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती करवाया, जहां से डॉक्टरों ने उसे सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घटना के तीन घंटे बाद पुलिस ने आरोपी को एनकाउंटर के दौरान पैर में गोली मारकर पकड़ा। गोली लगने के बाद भी वह हंस रहा था। जांच में सामने आया है कि एकतरफा प्यार में युवक छात्रा पर शादी का दबाव बना रहा था। शादी से इनकार करने पर उसने वारदात को अंजाम दिया। घटना शनिवार सुबह महाराजा तेज सिंह किले के पास बने रानी शिव मंदिर की है।