गाजियाबाद: गाजियाबाद। फर्जी दूतावास चलाने के सनसनीखेज मामले में STF (विशेष कार्यबल) ने आरोपी हर्षवर्धन के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी कर दिया है। इस मामले ने तब तूल पकड़ा जब जांच में सामने आया कि आरोपी ने खुद को कई देशों का राजनयिक बताकर फर्जी दूतावास खोल रखे थे। STF ने इंटरपोल के जरिए 20 से अधिक देशों से जानकारी मांगी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि आरोपी ने किन-किन देशों के नाम पर फर्जीवाड़ा किया और कौन-कौन इसमें शामिल हैं। बताया जा रहा है कि हर्षवर्धन कई अंतरराष्ट्रीय बैठकों और कार्यक्रमों में 'दूतावासी' पहचान के साथ हिस्सा ले चुका है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी ने गाजियाबाद में एक आलीशान दफ्तर को दूतावास का रूप दिया था और वहां से विभिन्न दस्तावेज़ जारी करता था। पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी ने इससे पहले कई बड़े अधिकारियों से मेल-जोल बढ़ाकर खुद की विश्वसनीयता भी स्थापित की थी। अब STF की टीम उसके संपर्कों की गहन जांच कर रही है और उम्मीद जताई जा रही है कि जल्दी ही कई और चौंकाने वाले खुलासे सामने आ सकते हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए विदेश मंत्रालय से भी इस पर रिपोर्ट तलब की गई है।