सोनभद्र: जुगैल थाना क्षेत्र के भरहरी ग्राम पंचायत में हादसा हुआ बाइक सवार तीन युवक परेवा नाले में बह गए तीनों एक साथ बाइक से नाले पर बने रपटे को पार कर रहे थे। सोनभद्र। जुगैल थाना क्षेत्र के भरहरी ग्राम पंचायत के टोला चकदहिया स्थित मेड़री में रविवार की शाम बाइक सवार तीन युवक परेवा नाले में बह गए। तीनों एक साथ बाइक से नाले पर बने रपटे को पार कर रहे थे। तेज बहाव में तीनों बह गए। एक युवक को किसी तरह बचा लिया गया, जबकि दो लापता हैं। समाचार लिखे जाने तक उनका पता नहीं चल पाया था। पुलिस गोताखोरों की मदद से तलाश में जुटी थी। जानकारी के अनुसार घोरावल थाना क्षेत्र के भरकना निवासी दिनेश (19), अंकित (18) और मिर्जापुर के लालगंज थाना क्षेत्र के मेहरा निवासी अक्षय (19) बाइक से भरहरी से होते हुए जुगैल की तरफ आ रहे थे। चकदहिया टोले के परेवा नाले पर निर्मित रपटे पर दो फीट पानी चल रहा था। तेज बहाव के बावजूद तीनों बाइक सवार नाले को पार करने लगे। तीनों कुछ दूर आगे बढ़े, तभी बाइक तेज बहाव के कारण असंतुलित होकर पानी में बहने लगी। अक्षय बाइक से कूद गया। आसपास के लोगों ने उसे बाहर निकाला, मगर दिनेश और अंकित बहकर दूर चले गए। गांव के प्रधान रामावतार ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जुगैल एसओ नागेश सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने नाले में बहे दोनों युवकों की तलाश शुरू कर दी है। एसओ ने बताया कि गोताखारों की मदद से लापता युवकों की तलाश की जा रही है। जगह-जगह जाल भी लगवाया गया है। पानी का तेज बहाव होने के कारण गोताखोरो को भी युवको की तलाश करने में थोड़ी परेशानी हो रही है।