सोनभद्र: सावन माह के अंतिम सोमवार को पूरे सोनभद्र जिले में धार्मिक उल्लास और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिला। शिवालयों में हर-हर महादेव के जयघोष से वातावरण भक्तिमय हो गया। रॉबर्ट्सगंज से लेकर घोरावल और ग्रामीण इलाकों तक हजारों श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की।
सोनभद्र: सावन माह के अंतिम सोमवार को पूरे सोनभद्र जिले में धार्मिक उल्लास और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिला। शिवालयों में हर-हर महादेव के जयघोष से वातावरण भक्तिमय हो गया। रॉबर्ट्सगंज से लेकर घोरावल और ग्रामीण इलाकों तक हजारों श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की।
सोनभद्र: सावन माह के अंतिम सोमवार को पूरे सोनभद्र जिले में धार्मिक उल्लास और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिला। शिवालयों में हर-हर महादेव के जयघोष से वातावरण भक्तिमय हो गया। रॉबर्ट्सगंज से लेकर घोरावल और ग्रामीण इलाकों तक हजारों श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की। शिवद्वार धाम, जो श्रद्धालुओं के प्रमुख केंद्रों में शामिल है, वहां अर्धरात्रि से ही बोल-बम और डाक बम जलाभिषेक के लिए पहुंचने लगे थे। सुरक्षा के मद्देनज़र एसपी अशोक कुमार मीणा ने स्वयं सीओ घोरावल राहुल पाण्डेय समेत अधिकारियों से हर पल की जानकारी ली और व्यवस्थाओं की निगरानी की। शहर के वीरेश्वर महादेव मंदिर (सिविल लाइन), झगड़ेश्वर महादेव मंदिर (रेलवे फाटक), पंचमुखी महादेव (चुर्क), बरैला महादेव, गौरी शंकर मंदिर, तथा शोभनाथ मंदिर (साईं हॉस्पिटल के पास) में सुबह 4 बजे से ही श्रद्धालु पहुंचने लगे थे। पूजा-अर्चना का सिलसिला दोपहर बाद तक चला। महिलाएं बेलपत्र, धतूरा, फूल, धूप-अगरबत्ती और प्रसाद लेकर दर्शन-पूजन में जुटी रहीं। मंदिर परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। कई मंदिरों में रुद्राभिषेक का आयोजन भी हुआ, जिसमें खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्रों के भक्तों की भारी सहभागिता रही। रेनुकूट, बीजपुर, शक्तिनगर, अनपरा, बभनी, दुद्धी समेत जिला मुख्यालय के अलावा दूर-दराज के गांवों के हजारों श्रद्धालु शिव मंदिरों में दर्शन के लिए पहुंचे। सभी स्थानों पर शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित तरीके से पूजा संपन्न हुई। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। महिला पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की गई थी ताकि महिलाओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।