मिर्जापुर: आरपीएफ प्रभारी चमन सिंह तोमर ने बताया कि ट्रेन नंबर 12487 सीमांचल एक्सप्रेस में जांच करने पर जनरल कोच में सात किशोर डरे सहमे दिखे। उनके साथ तीन लोग बैठे थे। संदेह होने पर किशोरों और उनके साथ मौजूद तीनों लोगों से पूछताछ की गई।आरोपियों ने बताया कि वे कालीन बुनने, खिलौने बनाने और टाइल्स लगाने का काम कराने के लिए बिहार से किशोरों को लेकर भदोही व दिल्ली जा रहे हैं। इसके बाद आरपीएफ की टीम ने किशोरों को ट्रेन से उतार लिया और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरपीएफ प्रभारी ने बताया कि आरोपी गुलफाम निवासी कुजरी पलासी अररिया बिहार, मंजूर निवासी झौआ टोला वार्ड नंबर चार अररिया बिहार, अहमद निवासी अझवा जोेकीहाट अररिया बिहार के खिलाफ मानव तस्करी का मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं, किशोरों को चाइल्ड लाइन को सौंपा गया है। उनके परिजनों को बुलाया गया है।