मिर्जापुर: डीएम ने सड़कों चौड़ीकरण के लिहाज से कोतवाली मार्ग, पकरीतर मार्ग, दीवान घाट, बलुआ घाट जाने वाली सड़कों का निरीक्षण किया। इस दौरान गलियों में गंदगी और कूड़ा को देखकर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने पुराने वीआईपी मार्ग पर टिन शेड लगाने के काम जायजा लिया। कहा कि नए वीआईपी मार्ग पर भी इसी तरह शेड लगाया जाए। उन्होंने दुकानदारों को दुकानों के सामने डस्टबिन रखने और सफाई रखने का निर्देश दिया।उन्होंने अष्टभुजा पहाड़ में गंगा दर्शन पार्क का निर्माण कार्य जल्द पूरा कराने के निर्देश दिए। कहा कि गंगा दर्शन पार्क और रैन बसेरा के पास सड़क के किनारे दुकानों का निर्माण कराकर दुकानदारों को आवंटित की जाएं। डीएम ने पत्रकारों को बताया कि गंगा घाट जाने वाले मार्गों के चौड़ीकरण के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा जा रहा है।काॅरिडोर बनने के बाद एक साल में दो से ढाई करोड़ श्रद्धालुओं का आगमन हो रहा है जबकि पहले यह संख्या 10 से 20 लाख थी। कहा कि काॅरिडोर का निर्माण पूरा होने पर बाद मंदिर में सफाई की विशेष व्यवस्था की जाएगी। बताया कि दीवान घाट पर सत्संग भवन के निर्माण के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा। इस दौरान नगर मजिस्ट्रेट विनीत कुमार उपाध्याय, एसडीएम गुलाबचंद, टीपी सिंह, पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर प्रवीण चौहान आदि थे।