लखनऊ: फिरोजाबाद (शिकोहाबाद)। सावन माह में उत्तर भारत में चल रही कांवड़ यात्रा के बीच शिकोहाबाद से समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक मुकेश वर्मा ने कांवड़ियों के अधिकारों को लेकर सरकार से कई अहम मांगें की हैं। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को सरकार द्वारा प्रमाणपत्र (सर्टिफिकेट) दिया जाए, ताकि उन्हें विशेष मान्यता और लाभ मिल सके।
लखनऊ: फिरोजाबाद (शिकोहाबाद)। सावन माह में उत्तर भारत में चल रही कांवड़ यात्रा के बीच शिकोहाबाद से समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक मुकेश वर्मा ने कांवड़ियों के अधिकारों को लेकर सरकार से कई अहम मांगें की हैं। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को सरकार द्वारा प्रमाणपत्र (सर्टिफिकेट) दिया जाए, ताकि उन्हें विशेष मान्यता और लाभ मिल सके।
लखनऊ: फिरोजाबाद (शिकोहाबाद)। सावन माह में उत्तर भारत में चल रही कांवड़ यात्रा के बीच शिकोहाबाद से समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक मुकेश वर्मा ने कांवड़ियों के अधिकारों को लेकर सरकार से कई अहम मांगें की हैं। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को सरकार द्वारा प्रमाणपत्र (सर्टिफिकेट) दिया जाए, ताकि उन्हें विशेष मान्यता और लाभ मिल सके। सपा विधायक ने कहा कि कांवड़ यात्रा धार्मिक आस्था और कठिन साधना का प्रतीक है। ऐसे श्रद्धालुओं को सरकारी सहायता मिलनी चाहिए। उन्होंने मांग की कि— कांवड़ियों को 1 लाख रुपये की विशेष सहायता राशि प्रदान की जाए। कांवड़ यात्रा के दौरान दुर्घटना में किसी कांवड़िए की मृत्यु होने पर उसके परिजनों को ₹1 करोड़ का मुआवजा दिया जाए। सरकारी नौकरियों में कांवड़ियों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। मुकेश वर्मा ने सरकार से अनुरोध किया कि वह कांवड़ यात्रा को धार्मिक पर्यटन के रूप में मान्यता दे और इसके लिए विशेष बजट और सुविधाएं निर्धारित करे। उन्होंने कहा कि हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु जोखिम उठाकर हरिद्वार, गंगोत्री और अन्य तीर्थ स्थलों से जल लेकर अपने-अपने शिवालयों में चढ़ाते हैं, लेकिन इन्हें किसी भी तरह की सरकारी सुरक्षा या सुविधा नहीं दी जाती है। उन्होंने सरकार से अपील की कि कांवड़ियों को केवल धर्म के चश्मे से न देखे, बल्कि उन्हें सम्मानजनक नागरिक के रूप में विशेष सुविधा देनी चाहिए, ताकि श्रद्धालुओं का मनोबल बढ़े और यह परंपरा सुरक्षित रहे।