सोनभद्र: सोनभद्र। सदर कोतवाली पुलिस ने जिला अस्पताल लोढ़ी में बम रखे जाने की झूठी सूचना देने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम फैज पुत्र सफीक है, जो रॉबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र के मधुपुर गांव का निवासी है। पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे संबंधित धाराओं में चालान कर न्यायालय भेज दिया।
सोनभद्र: सोनभद्र। सदर कोतवाली पुलिस ने जिला अस्पताल लोढ़ी में बम रखे जाने की झूठी सूचना देने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम फैज पुत्र सफीक है, जो रॉबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र के मधुपुर गांव का निवासी है। पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे संबंधित धाराओं में चालान कर न्यायालय भेज दिया। घटना का विवरण सोमवार देर रात 112 नंबर पर एक युवक ने कॉल करके बताया कि लोढ़ी स्थित जिला अस्पताल में बम रखा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस अलर्ट हो गई और मौके पर कई टीमें पहुंच गईं। अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार, प्रभारी निरीक्षक गोपाल जी गुप्ता समेत पुलिस बल, फील्ड यूनिट और फायर सर्विस टीम ने अस्पताल परिसर और सभी वार्डों की गहनता से तलाशी ली। देर रात तक चले तलाशी अभियान में कोई संदिग्ध वस्तु या बम जैसी सामग्री नहीं मिली। जांच और कार्रवाई तलाशी के बाद पुलिस को यकीन हो गया कि सूचना फर्जी थी। सर्विलांस के जरिए कॉल करने वाले युवक की पहचान की गई। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने तुरंत कई टीमें गठित कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। सर्विलांस से मिली जानकारी के आधार पर आरोपी का नाम-पता सत्यापित किया गया और मंगलवार को उसे मधुपुर से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस का बयान प्रभारी निरीक्षक रॉबर्ट्सगंज गोपाल जी गुप्ता ने बताया कि युवक ने शरारत के उद्देश्य से यह कॉल किया था। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक कार्यवाही हेतु भेज दिया गया है।