मथुरा: मथुरा में शादी की जिद करने पर शादीशुदा प्रेमी ने बुधवार की शाम को गला घोंटकर प्रेमिका की हत्या कर दी। यह बात उसने स्वयं पुलिस के समक्ष स्वीकारी है। गुरुवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया, यहां से उसे जेल भेज दिया गया। सीओ सिटी भूषण वर्मा ने बताया कि बुधवार की शाम को कृष्णानगर क्षेत्र स्थित रामनगर कॉलोनी निवासी मोनिका (22) की आगरा के फतेहपुर सीकरी के गांव नगला सराय निवासी राहुल राजपूत ने गला दबाकर हत्या कर दी। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने हत्यारोपी से पूछताछ की तो उसने बताया कि मोनिका उससे शादी करने की जिद कर रही थी। जबकि वह पहले से शादीशुदा है और उसके एक बेटा है। इसकी जानकारी उसने पहले ही मोनिका को दे दी थीबुधवार को राहुल ने मोनिका को बताया कि उसका यहां पर काम नहीं चल रहा है, इसलिए वह शहर छोड़कर अपने गांव जा रहा है। यह सुनते ही मोनिका झगड़ा करने लगी। इसी दाैरान गुस्से में उसने मोनिका का गला दबा दिया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसका इरादा मोनिका की हत्या करने का नहीं था। नशे में इतनी जोर से गला दबाया कि उसकी सांस रुक गईं और मौत हो गई।