लोकेशन - सोनभद्र
संदीप चौबे
- उपचार के दौरान बिगड़ी हालत, मौत
महिला ने मृत बच्चे को जन्म दिया था
परिजनों ने अस्पताल में की हंगामा, मुकदमा दर्ज
पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी
एंकर - सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के उरमौरा में एक गर्भवती महिला की मौत के बाद परिवार वालों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। घटना की जानकारी होने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सभी को शांत कराया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के देवरी गांव निवासी महिला पूनम को प्रसव पीड़ा होने पर उसे उरमौरा स्थित रामा हॉस्पिटल ले जाया गया। महिला के परिवार वालों ने बताया कि प्रसव के दौरान मृत बच्चे का जन्म हुआ। महिला की हालत बिगड़ने पर डाक्टर ने उसे वाराणसी रेफर कर दिया। वाराणसी में इलाज के दौरान पूनम की मौत हो गई । मौत के बाद आक्रोशित परिजन शव लेकर उरमौरा निजी अस्पताल पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। परिजनों का आरोप है कि इलाज में लापरवाही से महिला की मौत हुई। वहीं हॉस्पिटल प्रबंधक सिद्धार्थ शंकर मिश्रा ने बताया कि गंभीर हालत में महिला को उनके यहां लाया गया था। महिला एनीमिक थी और उसके गर्भ में मृत बच्चा था, इस नाते तत्काल उसका प्रसव कराना आवश्यक था। प्रसव के उपरांत डॉक्टरों की निगरानी में ब्लड चढ़ाया जा रहा था , लेकिन हालत में सुधार न होने पर उसे बेहतर इलाज के लिए वाराणसी के लिए रेफर किया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। उधर सीओ सीटी रणधीर मिश्रा ने बताया कि अभी तक की जांच में पता चला है कि रामा हॉस्पिटल में महिला को भर्ती कराया गया था। जहां पर महिला की तबीयत ज्यादा खराब होने की वजह से उसे रेफर कर दिया गया था। जच्चा बच्चा दोनों की मौत हो गई है। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से मौत हुई है। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। शव का कराकर परिजनो को सुपर्द कर दिया गया है।