सोनभद्र: सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज के ब्रह्मनगर मोहल्ले स्थित गुरु दर्पण प्ले स्कूल में रक्षाबंधन का पर्व हर्षोल्लास और सांस्कृतिक भावना के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने रक्षासूत्र की ड्राइंग बनाकर और रंग-बिरंगी राखियां सजाकर उत्सव की शुरुआत की।
सोनभद्र: सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज के ब्रह्मनगर मोहल्ले स्थित गुरु दर्पण प्ले स्कूल में रक्षाबंधन का पर्व हर्षोल्लास और सांस्कृतिक भावना के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने रक्षासूत्र की ड्राइंग बनाकर और रंग-बिरंगी राखियां सजाकर उत्सव की शुरुआत की। विद्यालय की नन्हीं बच्चियों ने अपने छोटे-छोटे भाइयों की कलाइयों पर राखी बांधी और उन्हें मिठाइयां खिलाकर रक्षाबंधन की परंपरा को सजीव किया। वहीं, भाइयों ने बहनों को उपहार देकर उनकी सुरक्षा का वचन भी दिया। कार्यक्रम के दौरान स्कूल की प्रबंधक ममता केशरी ने बच्चों को भाई-बहन के रिश्ते की महत्ता बताते हुए आपसी आत्मीयता और प्रेम से रहने की सीख दी। उन्होंने बताया कि रक्षाबंधन केवल एक रस्म नहीं, बल्कि एक भावनात्मक रिश्ता है, जो जीवनभर निभाया जाना चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिकाएं रीना केशर, नीतू कुमारी, अंतिमा, सृष्टि, प्रीति, निधि, आयत, मनाया, मायरा, शिवाश, शिवानी, गौरी, शनाज आदि बच्चों के साथ मौजूद रहीं और सभी ने मिलकर इस पर्व को खास बनाया। विद्यालय परिसर में बच्चों की मुस्कान, रंगों और मिठास से रक्षाबंधन का त्योहार यादगार बन गया।