सोनभद्र: सोनभद्र। जिले के चुर्क वन रेंज में बाघ की मौजूदगी को लेकर हड़कंप मच गया है। सोमवार से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि एक बाघ अमिला धाम मार्ग पर स्थित एक पुल के ऊपर बने चबूतरे पर बैठा हुआ है। आठ सेकंड के इस वीडियो में बाघ आराम करता हुआ दिखाई दे रहा है।
सोनभद्र: सोनभद्र। जिले के चुर्क वन रेंज में बाघ की मौजूदगी को लेकर हड़कंप मच गया है। सोमवार से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि एक बाघ अमिला धाम मार्ग पर स्थित एक पुल के ऊपर बने चबूतरे पर बैठा हुआ है। आठ सेकंड के इस वीडियो में बाघ आराम करता हुआ दिखाई दे रहा है। इस वीडियो के वायरल होते ही क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है। ग्रामीणों में डर के साथ-साथ जिज्ञासा भी देखने को मिल रही है। हालांकि हिंदी समाचार न्यूज इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। वन विभाग ने इस वीडियो की जांच शुरू कर दी है। बाघ की मौजूदगी या अफवाह? प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह वीडियो उन दर्शनार्थियों ने बनाया है जो कार से अमिला धाम जा रहे थे। रास्ते में जंगली क्षेत्र से गुजरते हुए उन्हें पुल पर बाघ आराम करता हुआ दिखा और उन्होंने 8 सेकंड का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा कर दिया। इस वायरल वीडियो ने लोगों को हैरानी और भय में डाल दिया है। पूर्व में भी सामने आए थे ऐसे वीडियो गौरतलब है कि कुछ दिन पहले सिंगरौली क्षेत्र में भी बाघ देखे जाने का एक वीडियो वायरल हुआ था। वहां की चर्चा अभी थमी भी नहीं थी कि अब सोनभद्र के चुर्क क्षेत्र में इसी तरह का मामला सामने आया है। वन विभाग की प्रतिक्रिया चुर्क वन रेंज के रेंजर अभिषेक ने कहा कि अब तक उनके पास बाघ की मौजूदगी को लेकर कोई प्रत्यक्ष सूचना नहीं है, लेकिन वायरल वीडियो की जांच की जा रही है ताकि सच्चाई सामने आ सके।