सोनभद्र: सोनभद्र जनपद के दुद्धी कोतवाली अंतर्गत बिडर गांव में बुधवार की शाम दर्दनाक घटना सामने आई। जंगल में बकरी चराने गई दादी-पोती पर बर्रे (ततैया) के झुंड ने हमला कर दिया, जिससे छह वर्षीय मासूम शिवानी की मौत हो गई जबकि उसकी दादी धनेश्वरी देवी (55) की हालत गंभीर है।
सोनभद्र: सोनभद्र जनपद के दुद्धी कोतवाली अंतर्गत बिडर गांव में बुधवार की शाम दर्दनाक घटना सामने आई। जंगल में बकरी चराने गई दादी-पोती पर बर्रे (ततैया) के झुंड ने हमला कर दिया, जिससे छह वर्षीय मासूम शिवानी की मौत हो गई जबकि उसकी दादी धनेश्वरी देवी (55) की हालत गंभीर है। जानकारी के अनुसार, धनेश्वरी देवी अपनी पोती शिवानी के साथ जंगल की ओर बकरी चराने गई थीं। लौटते समय रास्ते में अचानक बर्रों के झुंड ने दोनों पर हमला कर दिया। लगभग 20-25 बर्रों ने शरीर के कई हिस्सों में डंक मार दिए। दर्द और डर से चीखती दादी-पोती गांव की ओर भागीं। ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को किसी तरह बर्रों के झुंड से बचाया और तत्काल दुद्धी सीएचसी पहुंचाया। चिकित्सक डॉ. वरुणा निधि ने शिवानी को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल धनेश्वरी देवी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना पर दुद्धी कोतवाल मनोज कुमार अस्पताल पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। मासूम की मौत से गांव में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।