सोनभद्र: समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक शनिवार को जिला पार्टी कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राम निहोर यादव ने की, जबकि संचालन जिला महासचिव मोहम्मद सईद कुरैशी ने किया। बैठक में समाजवादी अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व्यास जी गौड़ और प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रवि कुमार गौड़ उर्फ बड़कू मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
सोनभद्र: समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक शनिवार को जिला पार्टी कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राम निहोर यादव ने की, जबकि संचालन जिला महासचिव मोहम्मद सईद कुरैशी ने किया। बैठक में समाजवादी अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व्यास जी गौड़ और प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रवि कुमार गौड़ उर्फ बड़कू मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी 11 अगस्त 2025 को ओबरा के क्लब नंबर चार में आयोजित होने वाले ‘आदिवासी विश्व दिवस’ के सफल आयोजन की रणनीति बनाना था। जिलाध्यक्ष राम निहोर यादव ने सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे बड़ी संख्या में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाएं और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व को मजबूत करें ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी को ऐतिहासिक जीत मिल सके। व्यास जी गौड़ और डॉ. रवि कुमार गौड़ ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि आदिवासी समाज के सम्मान और पहचान का अवसर है। इसे सफल बनाना हर समाजवादी कार्यकर्ता की जिम्मेदारी है। बैठक में भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला गया। पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा तथा पूर्व विधायक रमेश चंद्र दुबे ने कहा कि भाजपा सरकार में कोई भी वर्ग सुरक्षित नहीं है। प्रदेश की कानून व्यवस्था चरमरा चुकी है, बिजली संकट गहराया है और किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जनविरोधी नीतियों पर चल रही है और आम जनता की परेशानियों से इसका कोई लेना-देना नहीं है। बैठक में प्रदेश सचिव चौधरी यशवंत सिंह, मुनीर अहमद, रविंद्र बहादुर सिंह पटेल, विजय यादव, अनिता राकेश, अनिल प्रधान, वेदमणी शुक्ला, रामप्यारे सिंह, डॉ. लोकपति सिंह पटेल, त्रिपुरारी गौड़, सुरेश यादव, अशोक पटेल, सरदार पारब्रह्म, उदित अग्रहरि, कुमारी मंदाकिनी पांडे, गीता गौर, नामवर कुशवाहा, जगत पटेल, दीपक केसरी समेत दर्जनों नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक के अंत में आगामी कार्यक्रमों को लेकर योजनाएं बनाई गईं और सभी कार्यकर्ताओं को उनके क्षेत्रीय दायित्व सौंपे गए।