भदोही : उन्होंने जिला कृषि अधिकारी को सभी साधन सहकारी केन्द्रों पर निरीक्षण कर तीन दिन में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। उप कृषि निदेशक ने जनपद की समस्त सहकारी समितियों और निजी उर्वरक विक्रेताओं के दुकानों पर यूरिया व डीएपी की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता की जानकारी दी। बताया कि जिले में 65 प्रतिशत फसल की बुआई व रोपाई की जा चुकी है। उन्होंने किसानों से अपील किया गया कि उर्वरक निर्धारित दर पर क्रय करें।कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में उर्वरकों की उपलब्धता संबंधी बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उप निदेशक कृषि राम सूरत वर्मा की बिना सूचना अनुपस्थिति पर जिलाधिकारी ने स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए। वहीं,