उत्तराखंड : उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर जारी चमोली ज़िले के मुख गांव (नंदप्रयाग-घाट मार्ग) में बादल फटने की सूचना, SDRF की टीम मौके के लिए रवाना। भूस्खलन और जान-माल के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। स्थानीय प्रशासन अलर्ट पर है। मौसम विभाग (हाइड्रोमेट, नई दिल्ली) ने बाढ़ का पूर्वानुमान जारी किया। राज्य आपातकालीन केंद्र ने 12 ज़िलों के DM को पत्र भेजकर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं: अलर्ट ज़िले: अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, देहरादून, नैनीताल, पौड़ी, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी, उत्तरकाशी प्रदेश में 74 सड़कें मलबे से बंद: ▪️ ऋषिकेश-यमुनोत्री हाईवे अब भी बंद ▪️ चमोली में 20 सड़कें ▪️ पिथौरागढ़ में 9, रुद्रप्रयाग में 5, पौड़ी में 6 ▪️ टिहरी, बागेश्वर, अल्मोड़ा, देहरादून समेत अन्य जिलों में भी कई सड़कें बंद यात्रियों और स्थानीय लोगों से सावधानी बरतने की अपील