लोकेशन - सोनभद्र
प्रदीप चौबे
स्लग - आमने-सामने हुए भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ता, जमकर हुई नारेबाजी
पुलिस ने बीचबचाव कर मामला शांत कराया
सोनभद्र में भाजपा कार्यकर्ता राहुल गांधी के खिलाफ प्रदर्शन किया
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी वोट चोरी का मुद्दा उठाया
दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं को एक साथ देख पुलिस ने बीचबचाव किया
एंकर -सोनभद्र। बिहार में सभा के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी की मां पर अभद्र टिप्पणी और मतदाता सूची में विसंगतियों को लेकर सोमवार को उरमौरा में भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओ के आमने-सामने होने से मामला गरमा गया। अलग-अलग मुद्दों पर जुलूस निकालने के दौरान उनका आमना-सामना हुआ तो नारेबाजी तेज हो गई। दोनों तरफ से एक-दूसरे को देखकर कार्यकर्ता उत्तेजित नारे लगा रहे थे। सिटी सीओ रणधीर मिश्रा की अगुवाई में पुलिस ने बीच में आकर किसी तरह सभी लोगों को शांत कराया।
पीएम मोदी की मां पर अभद्र टिप्पणी करने के विरोध में महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष पुष्पा सिंह के नेतृत्व में जुलूस निकाला। बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय से जुलूस लेकर उरमौरा स्थित कांग्रेस कार्यालय पहुंच कर नारेबाजी करने लगी। नगर पालिका राबर्ट्सगंज अध्यक्ष रूबी प्रसाद समेत अन्य
भाजपाई राहुल से माफी मांगने की मांग कर रही थीं। प्रदर्शन में गुड़िया त्रिपाठी, कुसुम शर्मा, गुड़िया वर्मा, वंदना वर्मा, रितु अग्रहरि, ज्योति सिंह खरवार, कविता यादव, रंजन पांडेय, प्रमिला आदि शामिल रहीं। उधर जवाब में कांग्रेस कार्यकर्ता भी जिलाध्यक्ष रामराज गोंड के नेतृत्व में कार्यालय से निकलकर नारेबाजी करने लगे। वोट चोर-गद्दी छोड़ के नारे लगाते हुए भाजपा सरकार पर जमकर आरोप लगाया। दोनों पक्षों से नारेबाजी शुरू होने से माहौल तल्ख हो गया। कांग्रेसियों ने पार्टी कार्यालय के सामने प्रदर्शन पर नाराजगी जताई।
इस मौके पर निवर्तमान प्रदेश सचिव करमचंद बिंद, पीसीसी सदस्य आशुतोष कुमार दुबे, जिला उपाध्यक्ष संगीता श्रीवास्तव ने भाजपा कार्यकर्ताओं के रवैए को गलत बताते हुए विरोध स्वरूप उन्हें चॉकलेट बांटी। मामला गरमाते देख सीओ सिटी रणधीर मिश्र, कोतवाल गोपालजी गुप्ता, महिला एसओ सविता सरोज भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचीं। सीओ ने किसी तरह समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। इसके बाद भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ता वापस चले गए।