ब्रेकिंग लखनऊ
प्रदीप चौबे
लखनऊ में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में भावुक पल देखने को मिला।
कानपुर से आई नन्हीं मायरा ने अपनी माँ के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट की।
मासूम मायरा ने कहा- "मेरा एडमिशन करा दीजिए, मैं बड़ी होकर डॉक्टर बनना चाहती हूं।"
बच्ची की मासूमियत भरी गुहार सुनकर मुख्यमंत्री मुस्कुराए।
सीएम योगी ने तुरंत अधिकारियों को उसके दाखिले की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि मायरा का अच्छे स्कूल में एडमिशन कराया जाए।
मुख्यमंत्री ने बच्ची को अपने हाथ से चॉकलेट भी दी।
जनता दर्शन में मौजूद लोग इस भावुक दृश्य के गवाह बने।
योगी आदित्यनाथ ने कहा—हर बच्चे का सपना पूरा करना सरकार की जिम्मेदारी है।
बच्ची और उसकी माँ खुशी से झूम उठीं, अधिकारियों को मिला तुरंत पालन का आदेश।