देवरिया
- किन्नरों ने आरपीएफ इंस्पेक्टर स्लग - को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
देवरिया रेलवे स्टेशन पर किन्नरों के एक समूह ने हंगामा किया
मारपीट के आरोप में दो किन्नर गिरफ्तार, कई फरारी
एंकर - देवरिया। देवरिया रेलवे स्टेशन पर किन्नरों के एक समूह ने जमकर हंगामा करते हुए आरपीएफ इंस्पेक्टर पर हमला बोल दिया। वायरल वीडियो में किन्नरों का हुजूम आरपीएफ इंस्पेक्टर को दौड़ाते हुए पिटाई करते देखा गया। वहीं आरपीएफ इंस्पेक्टर उनसे बचाव करते वीडियो में साफ-साफ दिख रहे हैं। वारदात के बाद स्टेशन परिसर में अफरा-तफरी मच गई और यात्री दहशत में इधर-उधर भागने लगे। उधर आरपीएफ व जीआरपी ने दो किन्नरों को दबोच लिया। आरपीएफ इंस्पेक्टर की तहरीर पर सात के विरुद्ध केस दर्ज करते हुए गिरफ्तार दोनों किन्नरों को कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिए गए।
जानकारी के अनुसार रविवार की देर रात प्लेटफॉर्म पर कुछ किन्नर यात्रियों से जबरदस्ती वसूली कर रहे थे। इसकी शिकायत पर आरपीएफ इंस्पेक्टर आस मोहम्मद मौके पर पहुंचे और उन्हें रोकने की कोशिश की। इस पर किन्नर भड़क उठे और गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों से इंस्पेक्टर आस मोहम्मद पर हमला कर दिया। वायरल वीडियो व प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि इंस्पेक्टर को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। हमले के दौरान आरोपियों ने आरपीएफ पोस्ट में घुसकर तोड़फोड़ भी की। कुर्सियां, कांच और फर्नीचर तोड़ दिए। हालात बिगड़ने पर आरपीएफ ने जीआरपी के सहयोग से मौके पर पहुंची और दो किन्नरों को हिरासत में लिया। सूत्रों की मानें तो गिरफ्तार आरोपियों की पहचान खामपार थाने के मालीबारी निवासी आलमगिर अंसारी उर्फ चन्दा और बरहज निवासी साहिल उर्फ सोनम के रूप में हुई है। इनके अन्य पांच साथियों नैना, मुस्कान, काजल, रसीली और पूजा समेत कई फरार हो गए, जिनकी तलाश की जा रही है। घटना की सूचना के बाद सहायक सुरक्षा आयुक्त छपरा मुकेश कुमार पवार ने देवरिया रेलवे स्टेशन पहुंच पूरी घटना के बारे में संबंधितों से जानकारी ली।