सुबह सवेरे/प्रमुख खबरें
हिंदी समाचार न्यूज
🔹 हिमाचल, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी। लगातार हो रही भारी बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ गया है, निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। प्रशासन ने लोगों को अलर्ट रहने और सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है
🔹 पंजाब के 9 जिलों के 1300 से ज्यादा गांवों में बाढ़ से बिगड़े हालात। सतलुज और ब्यास नदी उफान पर हैं, जिससे कई गांवों में पानी घुस गया है। फसलों को भारी नुकसान हुआ है और हजारों लोग सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने को मजबूर हैं।
🔹 घरेलू दबाव के बीच भारत पर टैरिफ की कार्रवाई को सही ठहराने में जुटे डोनाल्ड ट्रंप
ट्रंप ने दावा किया कि भारत ने दशकों तक अमेरिका से अधिक टैरिफ वसूले हैं। उन्होंने कहा कि अब यह एकतरफा रिश्ता खत्म होना चाहिए और संतुलन ज़रूरी है।
🔹 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड का शुभारंभ करेंगे, दोपहर 12:30 बजे ग्रामीण महिला उद्यमियों के लिए नई पहल का भी करेंगे शुभारंभ
🔹 अफगानिस्तान भूकंप में मरने वालों की संख्या 900 के पार। राहत और बचाव कार्य जारी है, लेकिन भूकंप प्रभावित इलाकों तक पहुंचना बेहद मुश्किल हो रहा है। संयुक्त राष्ट्र और अन्य एजेंसियां राहत सामग्री भेज रही हैं।
🔹 प्रधानमंत्री मोदी आज चौथे सेमीकॉन इंडिया 2025 का करेंगे उद्घाटन। यह आयोजन भारत को सेमीकंडक्टर निर्माण का वैश्विक हब बनाने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है
दुनिया की बड़ी टेक कंपनियां इसमें हिस्सा ले रही हैं और निवेश की संभावनाएं तलाश रही हैं।