चन्दौली : पीडीडीयू नगर । मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में छह साल की बालिका के साथ पड़ोस के युवक द्वारा दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। किशोरी के परिवार की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है । पीड़िता के परिवार की ओर से दी गई गई तहरीर के अनुसार मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में शनिवार की शाम छह वर्षीय बालिका खेल रही थी। तभी पास में ही रहने वाला सुभाष (35) वहां आया और उसे बहला फुसलाकर अपने साथ कमरे में ले गया। इसके बाद युवक ने बालिका के साथ दुष्कर्म किया। घटना के बाद बालिका ने अपने घर जाकर परिवार वालों को आप बीती सुनाई। इसके बाद परिवार वाले बालिका को लेकर मुगलसराय कोतवाली पहुंचे । पुलिस ने पीड़िता के परिवार वालों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया और तत्परता दिखाते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया । मुगलसराय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह ने बताया कि बालिका के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच की जा रही है