कानपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना में मकान दिलाने का झांसा देकर युवक ने महिला से बीस हजार रुपये ठग लिए। महिला ने रेलबाजार थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। फेथफुलगंज निवासी राजनंदनी के अनुसार, चकेरी के अहिरवां निवासी अमित कुमार शर्मा उर्फ बब्लू ने अक्तूबर 2023 में प्रधानमंत्री आवास योजना में मकान दिलाने का झांसा देकर दो बार में बीस हजार रुपये ले लिए। खुद को अधिवक्ता बताने वाले अमित ने रुपये लेने के कुछ माह बाद एक कब्जानामा सौंपा, जिसमें योेजना अधिकारी बलराम त्यागी के नाम की मुहर लगी थी। युवक ने जल्द ही प्लॉट के आवंटन होने की बात कही। एक वर्ष बाद भी लाभ न मिलने पर लखनऊ में जानकारी की तो ठगी का पता चला। 19 मई को घर जाकर रकम मांगी तो धमकाकर भगा दिया। जून में थाने में सुनवाई न होने पर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार से शिकायत की। रेलबाजार थाना प्रभारी बहादुर सिंह ने बताया कि अमित कुमार, राजरानी व अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी, धमकाने, कूटरचना व अमानत में खयानत में रिपोर्ट दर्ज की गई है।