कानपुर: कानपुर। श्रावण मास को लेकर मंगलवार को पुलिस उपायुक्त (सेन्ट्रल जोन) श्रवण कुमार सिंह द्वारा सेन्ट्रल जोन कार्यालय में आनंदेश्वर परमट मंदिर (थाना ग्वालटोली) के महंत अरुण भारती व अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य श्रावण माह में मंदिर में उमड़ने वाली भारी भीड़ के मद्देनज़र सुरक्षा और व्यवस्था सुनिश्चित करना था। बैठक में निम्न प्रमुख बिंदुओं पर समीक्षा व चर्चा की गई। 🔹 प्रवेश एवं निकास मार्ग – श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु सुगम और सुरक्षित मार्ग तय किए गए। 🔹 कतारबद्ध दर्शन – दर्शन हेतु नियंत्रित व व्यवस्थित कतार प्रणाली लागू करने का निर्णय। 🔹 बैरिकेडिंग – भीड़ प्रबंधन के लिए समुचित बैरिकेडिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। 🔹 फायर सेफ्टी – आपात स्थितियों से निपटने हेतु अग्नि सुरक्षा उपायों की समीक्षा। 🔹 सीसीटीवी निगरानी – मंदिर परिसर व आसपास के क्षेत्रों में लगे कैमरों की स्थिति और कार्यक्षमता की जांच। 🔹 अस्थायी पुलिस सहायता केंद्र – श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु मंदिर परिसर में पुलिस सहायता केंद्र स्थापित किया जाएगा।