उत्तर प्रदेश: आसमान काले बादलों से ढके हुए हैं। हल्की से मध्यम हवाओं के साथ बादल तैरते नजर आ रहे हैं। खासकर, उत्तर भारत में मौसम का मिजाज नर्म है, जिससे लोग गर्मी से राहत महसूस कर रहे हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, 18 जुलाई से लेकर वीकेंड तक उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा-पंजाब और दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में आंधी-तूफान के साथ मेघ गर्जन और बारिश की संभावना है। पहाड़ी क्षेत्रों हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में अचानक बादल फटने, बाढ़ आने और लैंडस्लाइड का खतरा बना हुआ है। कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने और ओलावृष्टि की संभावनाएं बन सकती हैं। दक्षिण भारत में मानसूनी बारिश ने आफत मचा रखी है। खासकर, कर्नाटक, तमिलनाडु, हैदराबाद, तेलंगाना और केरल में अतिवृष्टि से नदियां उफान पर हैं। कमोबेश ऐसी बारिश पूर्वोत्तर में जारी है। अगले 24 घंटे के दौरान असम, अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, झारखंड, गुजरात, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में वर्षा का अलर्ट जारी है।