मुख्यमंत्री ने पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल से लोकल इंटलीजेंस, पुलिस बीटों को और प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध शराब संचरण पर रोक लगाने, नशा के अवैध कारोबार को ध्वस्त करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बृहस्पतिवार की दोपहर करीब तीन बजे दो दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचे। उन्होंने पुलिस अफसरों से कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फेक अकाउंट बनाकर माहौल खराब करने वालों पर पैनी नजर रखें। ऐसे लोगों से सख्ती से निपटें। जातीय वैमनस्यता, अराजकता फैलाने वाले, कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वाले अराजक तत्वों को चिन्हित कर कठोर कार्रवाई करें। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि नवंबर 2025 तक जिले को पूरी तरह टीबी मुक्त करें। जनप्रतिनिधियों से कहा कि टीबी मरीजों को गोद लें। बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने काल भैरव और श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिले में चल रही परियोजनाओं को युद्धस्तर पर अभियान चलाकर समय से पूरा करें। कार्यदायी संस्थाएं समय पर कार्य कराना सुनिश्चित करें अन्यथा कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। सड़क चौड़ीकरण के दौरान जद में आने वाले धर्मस्थलों को स्थानीय लोगों से वार्ता कर आसपास उपयुक्त स्थल चिह्नित कर विधि-विधान से स्थापित कराएं। उन्होंने कहा कि हाल ही में प्रदेश सरकार द्वारा लाए गए नए बिल्डिंग बाईलॉज की जानकारी आमजन को हो सके, इसका व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार करें। सोशल मीडिया, डिजिटल मीडिया, जनता के बीच जगह जगह पर सेमिनार आदि आयोजित कराएं।
मुख्यमंत्री ने सीएमओ से कहा कि नवंबर तक टीबी मुक्त करना है, इसके लिए जो भी संभव को सबकुछ करिए। जनप्रतिनिधियों से कहा कि इस अभियान में सहयोग करिए। बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कराने के लिए विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने जनसुनवाई, आइजीआरएस, सीएम हेल्प लाइन आदि माध्यमों से प्राप्त होने वाली जनशिकायतों का निष्पक्ष और समय से निस्तारण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने एक पेड़ मां के नाम पौधरोपण महाअभियान और नदी पुनरुद्धार के कार्यों को बेहतर तरीके से कराने पर जोर दिया।
Invalid username and password!
Please Fill All Fields!
Done
Failed
Login access is restricted. Please contact the administrator for assistance
Invalid Email