भदोही : नगर पंचायत की ओर से दोनों तरफ सड़क तो बना दी गई, लेकिन उसे जोड़ना भूल गई। दो महीने पहले ही बनी इंटरलॉकिंग सड़क के किनारे बनी बाउंड्री धरासायी होने लगी है। वहीं, नयागंज से मंदिर तक वाले मार्ग पर दो से तीन जगहों पर इंटरलॉकिंग धंसने लगी है। मामले में ठेकेदार से जवाब मांगा गया है। वहीं, इंटरलॉकिंग के मरम्मत कराने के निर्देश दिए गए हैं। सुरियावां नगर पंचायत सुरियावां के नीमकौड़िया तालाब हनुमान मंदिर जाने वाले रास्ते के लिए 22 लाख रुपये जारी किए गए थे। नगर पंचायत द्वारा मंदिर पहुंचने वाले दो रास्ते दुबान बस्ती से मंदिर तक 80 मीटर 12 लाख की लागत और नयागंज से मंदिर तक 75 मीटर इंटरलॉकिंग 10 लाख की लागत से यू आकार में बनाया गया था। दो महीने में धंसी इंटरलॉकिंग को लेकर अमर उजाला ने बृहस्पतिवार के अंक में ‘’दो महीने में धंसने लगी 22 लाख से लगाई गई इंटरलॉकिंग’’ शीर्षक के साथ प्रमुखता से प्रकाशित किया था। खबर प्रकाशित होने के बाद हरकत में आए नगर पंचायत प्रशासन ने कार्यदायी संस्था के ठेकेदार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।ईओ सुजीत कुमार ने बताया कि दो महीने में इंटरलाकिंग धंसने के मामले में कार्यदायी संस्था के ठेकेदार को नोटिस जारी की गई है। उसे दो दिन में सड़क ठीक कराने के लिए निर्देश दिए गए हैं। वहीं, स्पष्टीकरण भी मांगा गया है।