ज्ञानपुर। सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित प्राप्तांक एवं ग्रेडिंग के आधार पर विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक डीएम शैलेश कुमार ने बृहस्पतिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में की।
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की खराब प्रगति होने पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त की। बेसिक विद्यालय में पुस्तकें न पहुंचने पर बीएसए को फटकार लगाई। कहा कि निर्माणाधीन 49 परियोजनाओं के सत्यापन करने के लिए कमेटी गठित किया जाए। जून की रैकिंग में जनपद 21वें स्थान पर है। डीएम ने कार्य में लापरवाही करने पर पीओ नेडा, एबीएसए औराई और डीसी कम्युनिटी का वेतन रोक दिया।
चेताया कि हर हाल में अगले माह प्रथम श्रेणी में लाने का प्रयास किया जाए। डी श्रेणी में नेडा विभाग पीएम सूर्य घर समीक्षा के दौरान वित्तीय वर्ष 2024-25, 2025-26, 2026-27 इन तीन साल का लक्ष्य 4873 के सापेक्ष 217 की प्रगति कम होने पर पीओ नेडा का वेतन रोका गया। पीएम सूर्य घर योजना में जो वेंडर सही कार्य नहीं कर रहे हैं, उन्हें ब्लैकलिस्टेड करने के निर्देश दिए। वहीं, औराई, भदोही ब्लॉक के ज्यादातर विद्यालयों में पुस्तकें नहीं पहुंची है।
कहा कि बेसिक के 150 निष्प्रयोज्य विद्यालयों को ध्वस्तीकरण करने के लिए स्टीमेट पीडब्ल्यूडी से बनवाकर अनुमोदन के लिए शासन को भेजा जाए। उन्होंने डीसी कंन्ट्रक्शन का वेतन रोकते हुए कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने सी श्रेणी में रहे पर्यटन विभाग की समीक्षा में केपीआई की रिक्वायरमेंट पूरी करने के निर्देश दिए।
सी श्रेणी में रहे लोक निर्माण विभाग की समीक्षा में भूमि अधिग्रहण का पैसा व्यय न कर पाने के कारण प्रभावित हो रहे रैकिंग को सुधार करने का निर्देश दिया। 17.15 किलोमीटर के सापेक्ष 16.12 मीटर सड़क बनकर तैयार होने और शेष 1 किलोमीटर सड़क अविलंब बनाने के निर्देश दिया।
बी श्रेणी में जल जीवन मिशन हर घर जल, योजना के निर्माण में रोड कटिंग का निर्माण पूर्णतया न करने की शिकायत समस्त बीडीओ द्वारा की गई। जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की।
बैठक में सीडीओ बाल गोविंद शुक्ल, सीएमओ डॉ. संतोष चक, डीआईओएस अंशुमान आदि मौजूद रहे।
Invalid username and password!
Please Fill All Fields!
Done
Failed
Login access is restricted. Please contact the administrator for assistance
Invalid Email