प्रयागराज: धूमनगंज के मुंडेरा स्थित स्कूल में आठवीं के छात्र को जूनियर छात्र ने चाकू मार दिया। जख्मी हाल में उसे निजी अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसका इलाज जारी है। परिजनों ने आरोपी छात्र के खिलाफ लिखित शिकायत थाने में दी है। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। भुक्तभोगी छात्र हरवारा का रहने वाला है। उसके पिता हनुमानगंज स्थित इंटर कॉलेज में कर्मचारी हैं। मां ने बताया कि रोज की तरह बुधवार सुबह भी बेटा स्कूल गया था। बेटे ने बताया कि सुबह 9:30 बजे के करीब लंच के दौरान वह दोस्त से बात कर रहा था। इसी दौरान छठवीं कक्षा में पढ़ने वाला छात्र आया और उसे गाली देने लगा। प्रिंसिपल से शिकायत की बात कहने पर उसने बैग से चाकू निकाल लिया। वह उसे हाथ पकड़कर प्रिंसिपल रूम में ले जाने लगा तो उसने चाकू से हमला कर दिया। पीठ में चाकू लगने से वह जख्मी होकर चीखने लगा तो शिक्षक व अन्य स्टाफ आ गया। इसके बाद उसे पास के ही निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल छात्र की मां ने धूमनगंज थाने में नामजद तहरीर दी है। धूमनगंज थाना प्रभारी अमरनाथ राय ने बताया कि शिकायत मिली है। जांच पड़ताल की जा रही है। आरोपी छात्र का पता लगाया जा रहा है।