लखनऊ: यूपी पुलिस ने वर्ष 2017 से लेकर अब तक 30 हजार से ज्यादा अपराधियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। इस दौरान नौ हजार से अधिक अपराधियों के पैर में गोली लगी। डीजीपी राजीव कृष्ण ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अपराधियों पर लगातार नकेल कसी जा रही है। बीते आठ वर्ष में अपराधियों की धरपकड़ के लिए 14,973 कार्रवाई की गई। इस दौरान 30,694 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। वहीं, पुलिस पर हमला करने वाले 9,467 अपराधियों को जवाबी फायरिंग में पैर पर गोली लगी, जबकि 238 अपराधी ढेर कर दिए गए।