कानपुर: चौबीस घंटे से अधिक समय से अपने क्षेत्र में बिजली आपूर्ति ठप होने से नाराज विधायक हसन रूमी) भारी संख्या में क्षेत्रीय जनता और पार्षदों के साथ बिजली सब-स्टेशन पहुंच गए और वहीं धरने पर बैठ गए। कानपुर में बिजली विभाग के द्वारा शुक्रवार को अलग-अलग इलाकों में शटडाउन लिया जाएगा। केस्को के द्वारा AB केबल डालने, जर्जर वीज़ल कंडक्टर बदलने और कंज्यूमर कनेक्शन शिफ्टिंग का कार्य बिजली कर्मचारियों के द्वारा किया जाएगा। इस दौरान कई उपकेंद्रों पर शटडाउन रहेगा। बारा सिरोही उपकेंद्र पर मोहन गेस्ट हाउस, गौतम विहार, न्यू बारा सिरोही क्षेत्र के अंतर्गत सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली नहीं रहेगी। इसी तरह मिर्जापुर खड़ंजा, गैस गोदाम इलाके में सुबह 9 से दोपहर 12 तक शटडाउन रहेगा। दबौली उपकेंद्र पर रतनलाल नगर और दबौली इलाके में सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली शटडाउन रहेगा। कर्रही उपकेंद्र पर गुंजन विहार इलाके में सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली नहीं रहेगी। जवाहर नगर उपकेंद्र पर सीसामऊ मार्केट, प्रेम नगर पी रोड , गुमटी गुरुद्वारा विवेकानंद इलाके में सुबह 11 बजे से शाम 3 बजे तक शटडाउन रहेगा। इसी तरह से विवेकानंद पार्क क्षेत्र में सुबह 9 बजे से 10 बजे तक शटडाउन रहेगा। चालीस दुकान उपकेंद्र पर हनुमान मंदिर ए ब्लॉक में सुबह 9 बजे से 10 बजे तक शटडाउन रहेगा। बी ब्लॉक पनकी उपकेंद्र पर ए ब्लॉक अहिल्याबाई प्रथम में सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक शटडाउन रहेगा । विश्व बैंक बर्रा उपकेंद्र पर H,I,J,K के ब्लॉक और बाबा स्वीट हाउस के आसपास सुबह 9:30 बजे से दोपहर 1:30 तक शटडाउन रहेगा। तात्या टोपे नगर उप केंद्र पर रविदास पुरम में सुबह 9 .30 बजे से लेकर दोपहर 1:30 बजे तक शटडाउन आएगा। शास्त्री नगर उपकेंद्र पर विजयनगर इलाके में सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक शटडाउन रहेगा।