स्पोर्ट्स: लॉर्ड्स टेस्ट में 22 रन से करीबी हार के बाद भारतीय टीम सीरीज में 1-2 से पिछड़ चुकी है। अब भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर के एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा। लॉर्ड्स टेस्ट के बाद दोनों टीमों को 8 दिन का आराम मिला है। ऐसे में भारत की कोशिश अब सीरीज में बराबरी कर केनिंग्टन ओवल, लंदन में होने वाले आखिरी टेस्ट को रोमांचक बनाना होगा। दूसरी ओर बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली टीम मैनचेस्टर में ही सीरीज फतेह करना चाहेगी। मैनचेस्टर के एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में भारतीय टीम का टेस्ट रिकॉर्ड बेहद ही शर्मनाक है। भारतीय टीम इस मैदान पर अब तक कोई टेस्ट मैच ही नहीं जीती है। आजादी के पहले से अब तक भारत और इंग्लैंड के बीच ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में अब तक 9 टेस्ट मैच खेले गए हैं। इस दौरान इंग्लैंड टीम ने 4 मुकाबले जीते हैं। साथ ही 5 मैच ड्रॉ पर समाप्त रहे हैं।