कोलकाता: कर्नाटक के भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री बयरती बसवराज के खिलाफ एक हत्या के मामले में केस दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार, यह मामला एक कुख्यात अपराधी से रियल एस्टेट कारोबारी बने शिवप्रकाश उर्फ बिक्कलू शिवू की हत्या से जुड़ा है। यह वारदात मंगलवार रात बंगलूरू के भरती नगर इलाके में हुई। बता दें कि हत्या मामले में शिवप्रकाश की मां विजयलक्ष्मी ने पुलिस में शिकायत दी है कि 8 से 9 लोग लोहे की रॉड और चाकुओं से उनके बेटे पर हमला कर रहे थे। जब उसका दोस्त बीच-बचाव करने आया, तो उसे भी लोहे की रॉड से मारा गया। मां ने बताया कि जब वह चिल्लाईं, तो लोग जमा होने लगे, जिसके बाद हमलावर एक सफेद स्कॉर्पियो और बाइक पर फरार हो गए। विजयलक्ष्मी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने बयरती बसवराज सहित जगदीश, किरण, विमल और अनिल के खिलाफ केस दर्ज किया है। एफआईआर में बसवराज को आरोपी नंबर पांच बनाया गया है। पुलिस के अनुसार, शिवप्रकाश के खिलाफ पहले से 11 आपराधिक मामले दर्ज थे और साल 2006 में उस पर ‘राउडी शीट’ भी खोली गई थी।