दिल्ली: IB ACIO भर्ती 2025: 3717 पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू, आज से भरें फॉर्म इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) की ओर से असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर (ACIO) ग्रेड-II एग्जीक्यूटिव पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 3717 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास स्नातक (Graduation) की डिग्री होनी चाहिए। चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शामिल हैं। इच्छुक उम्मीदवार गृह मंत्रालय (MHA) की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि और विस्तृत विवरण जल्द ही अधिसूचना के माध्यम से अपडेट किया जाएगा। यह भर्ती उन युवाओं के लिए सुनहरा मौका है जो देश की आंतरिक सुरक्षा से जुड़कर एक प्रतिष्ठित करियर बनाना चाहते हैं।