सोनभद्र में खाद और बीज के दुकानों पर छापेमारी, हड़कप
मौर्या खाद भंडार सील, एक दुकानदार पर FIR
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट उत्कर्ष द्विवेदी की अगुवाई में छापेमारी
डीएम बद्रीनाथ सिंह के निर्देश पर छापेमारी जारी
सोनभद्र । जिले में इन दिनों खाद की कालाबाजारी तेजी के साथ बढ़ रही है। किसानों को खाद्य अधिक दामों में बेचे जाने को लेकर जिला प्रशासन सख्त हो गया है। डीएम बीएन सिंह के निर्देश पर सोनभद्र में खाद और बीज भंडारों का निरीक्षण किया गया। डीएम बद्रीनाथ सिंह के निर्देश पर राजस्व विभाग और कृषि विभाग की संयुक्त टीम ने विकास खंड करमा के मधुपुर कस्बे में फुटकर उर्वरक विक्रेताओं की दुकानों की जांच किया।
बता दें कि जिले में खाद की किल्लत को देखते हुए एक तरफ किसान परेशान है वहीं दूसरी तरफ जिले में खाद की कालाबाजारी के कई मामले प्रकाश में आ रहे है । डीएम बद्रीनाथ सिंह के निर्देश पर सदर तहसील के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट उत्कर्ष द्विवेदी की अगुवाई में कृषि विभाग, सहकारिता की संयुक्त टीम के द्वारा छापेमारी की गई , तो एक दुकान और गोदाम को बंद कर दुकान मालिक मौके से गायब था, जिसको देखते हुए टीम के द्वारा दुकान और गोदाम को सील कर दिया। कृषि अधिकारी वीरेंद्र सिंह सहित अन्य लोग भी टीम के साथ शामिल थे। वहीं ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने बताया कि ऊंचे दर पर यूरिया को बिक्री लिए जाने की शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसको संज्ञान लेते हुए जब यहां पर टीम पहुंची तो दुकानदार दुकान बंद कर फरार है और यहां पर एक पर्ची भी चस्पा की गई है जिसमें 3 दिन के लिए दुकान बंद करने की बात की गई है। वहीं दुकान और गोदाम को सील करके दुकानदार को नोटिस दिया गया है। वहीं जांच में मेसर्स मौर्या खाद भंडार में यूरिया शून्य, डी.ए.पी. 30 बोरी और एस.एस.पी. 45 बोरी पाई गई। राधारमन अग्रवाल की दुकान में यूरिया शून्य, डी.ए.पी. 198 बोरी, एन.पी.के. 25 बोरी और एस.एस.पी. 17 बोरी मिली। सोनाचल सब्जी बीज भंडार में उर्वरकों का स्टॉक बिल्कुल नहीं मिला। वहीं दूसरी तरफ मां विंध्यवासिनी एंटरप्राइजेज के मालिक हरिहर प्रसाद के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत एफआईआर दर्ज की गई। उनके गोदाम में 19 अगस्त को 1150 बोरी नवरत्न यूरिया और 78 बोरी डी.ए.पी. खाद अवैध रूप से जमा मिली। बता दे कि मंगलवार की देर रात्रि मे भी औचक निरीक्षण के दौरान मां विंध्यवासिनी कोल्ड स्टोरेज गोदाम कोन से 1150 बोरी नवरत्न यूरिया और 78 बोरी डीएपी खाद अवैध रूप से डंप पाई गई थी।
Invalid username and password!
Please Fill All Fields!
Done
Failed
Login access is restricted. Please contact the administrator for assistance
Invalid Email